प्रचार खिडकी

शुक्रवार, 7 अक्तूबर 2011

कुछ अनमना सा , कुछ अनकहा , कुछ अनसुना सा ...







प्लास्टिक थैला उत्पादन पर प्रतिबंध लगेगा ,
तुम देखना , इसका पैम्फ़लेट , पॉलिथिन में बंटेगा ....


हाय ! कित्ता पडा रे भारी , मैडम इटली का त्याग रे ,
दूध बन गया ज़हर समान , पेट्रोल में लग गई आग रे ...


बीच सडक पर , आज फ़िर जना एक मां ने बच्चा ,
मां तडपती सरे राह ,हाय देश , तेरा अर्थशास्त्र निकला कच्चा


 अब तो ये तय है कि , जब तक ये सरकारी गाल रहेंगे ,
दिन रात इन पे पडते , जनता के चमाटों से लाल रहेंगे


काठ फ़ूस का इक रावण मिला , बताई अपने दिल की हूक ,
असली रावण राज कर रहे ,क्यों हर बार मुझको ही देते हो फ़ूंक .....


हाइटेक होगा आडवाणी का रथ ,
होता रहे , फ़िर भी मिलेगा गड्ढे वाला पथ ....


फ़ेसबुकियाओ , ऑरुकुटाओ , गुगलियाओ या ट्विट्टियाते रहो ,
कुदरत ने जब खाने वाले बख्शे हैं देश को , तुम सुबह शाम जुतियाते रहो


अबे ई खबर है , युवराज़ ने की मेट्रो और टैक्सी की सवारी ,
शुक्र मनाओ कि जनता अभी होश में , वर्ना छापते आरती कैसे गई उतारी


 दादा बोले हैं कि दू हज़ार चौदह का चुनाव , युवराज की अगुवाई में ही लडा जाएगा ,
अबे एतना डिले कर दिए हो ,देखना, बियाह से पहले इनको वृद्धा पेंशन दिया जाएगा

अब जो आते हैं आंखों मे , उन्हें सपना कहूं तो कैसे कहूं
रोज़ गुजरते हैं जो बगल से अक्सर , मगर अपना कहूं तो कैसे कहूं


 कहीं हो रहा कन्या पूजन , कहीं देवी का श्रंगार रे ,
वहीं हो रहा मान भी मर्दन , वहीं कोई ईलाज खर्च से रही जिंदगी हार रे ..


 लो जी चार्ल्स शोभराज जी हैं एकदम्मे बेकसूर ,
बिग बॉस में उनकी कनिया proove कर देंगी जरूर .


 मिलावटी पदार्थ बेचने वालों की खैर नहीं ,
तब तक कोई न बच पाए ,रहे इन्हें खरीदे बगैर नहीं


 लो अबके हो लेगा ये बिग बॉस और भी मशहूर ,
तेरह गो कुल जनानी हैं , एक ठो शक्ति कपूर ....


 एआईईईई पेपर लीक मामले की रिपोर्ट एचआरडी मंत्रालय ने दबाई !
जब देखो , दबने दबाने की खबर आती है , अबे इस मंत्रालय की कराओ दवाई


बहन जी ने कहा है कि अब आरक्षण का कोटा बढाया जाए,
इतना ही क्यों , हम तो कहते हैं , एक एक पत्थर का हाथी भी दिलाया जाए

14 टिप्‍पणियां:

  1. झा जी , बहुत-बहुत बधाई !
    बिखरे आखरों को आप ने बड़े सलीके और सही जगह सहेजा है...!
    शुभकामनायें!

    जवाब देंहटाएं
  2. saundar Lage raho jha sahab. Shyad en netaon ki kabhi mati phir bjaye.

    जवाब देंहटाएं
  3. सारे मुख्य समाचारों की अच्छी खबरी ली गई है ,

    सभी अच्छे लगे |

    जवाब देंहटाएं
  4. सारी पोलपट्टी एक साथ ही उधेडी !

    जवाब देंहटाएं
  5. क्या बात .....है इस बात तो आपकी हमारी पोस्ट का शीर्षक मिला जुला सा लगता है। :) मगर बहुत फर्क है। खैर बढ़िया पोस्ट है आपकी एक ही बार में आपने सारी दुनिया का अखबार पढ़ा दिया। अब समाचार देखने की कोई जरूरत ही नहीं बची सच ही तो है आज कल यही सब ख़बरें हैं हमारे चरों ओर ....

    जवाब देंहटाएं
  6. " shandar tarike se sanjoya hai ..kaun kaheta hai ke ye bikhare huve hai ....:)

    जवाब देंहटाएं
  7. जय हो राहुल बाबा को पेंशन की संभावना कितनी है इस पर चर्चा करनी होगी :)

    जवाब देंहटाएं
  8. Waah kya Shaandaar tarikey se dhoya hai... Banda abhi tak isi khayaal mein khoya hai...

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत खूबसूरत तरीके से ...आज के हालातो को व्यंग का जामा पहना कर सबके सामने परोसा है ........वाह बहुत खूब

    जवाब देंहटाएं
  10. हर बात में कुछ तुक तो है ... बढ़िया ।

    जवाब देंहटाएं

टोकरी में जो भी होता है...उसे उडेलता रहता हूँ..मगर उसे यहाँ उडेलने के बाद उम्मीद रहती है कि....आपकी अनमोल टिप्पणियों से उसे भर ही लूँगा...मेरी उम्मीद ठीक है न.....

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...