अब तक हम आपको ..अपने आलेखों की प्रतियां ..यहां छाप छाप के ....जबरिया पढाते रहे हैं न ........चलिए आज आपको ...पोस्ट , प्रैस , और फ़िर पोस्ट के चक्र ...और उस बीच में नोट वर्षा के बारे में बताते हैं । देखिए कित्ता आसान है ...पहले ..आप पोस्ट लिखिए ..। अरे पोस्ट का मतलब पोस्ट ही होना चाहिए ...ये न हो कि ..पोस्ट के बदले ..पोस्टमार्टम ...हो ..। इसके बाद उसकी कॉपी को आप सभी संपादकों ( समाचार पत्रों , साप्ताहिकों , और पत्रिकाओं के ) को मेल कर दें । ध्यान रहे कि साथ में आपका शपथ पत्र अवश्य होना चाहिए कि , साथ संलग्न रचना , मौलिक रूप से आपकी ही है , और इसका कोई भी अंश या पूरा आलेख कहीं अन्यत्र से नहीं लिया गया है । बस आपका काम खत्म , रचना के छपते ही ..एक तो वो लाखों पाठकों के बीच पहुंच जाता है .....छपने के बाद आप उसे पुन: पोस्ट के रूप में अपने ब्लॉग पर लगा सकते हैं , ताकि उससे दूसरे भी प्रेरणा ले सकें ....दूसरा फ़ायदा ये कि ...मीटर डाऊन ...सो मजे से चैक का इंतज़ार करिए ।अब भईया ..गूगल बाबा का अकाऊंट तो साला पहले ही टैं बोला हुआ है ..कम से कम ..हम हिंदी ब्लॉगर्स के लिए तो जरूर ही ...सो यही सही ..क्यों क्या ख्याल है आपका । लिजिए...फ़ॉर योर रेडी रेफ़रेंस .....एक ठो ताजा ताजा आए चैक का नमूना इहां पेश किए दे रहे हैं ... अभी पिछले महीने जागरण जंक्शन का ग्यारह सौ का चैक वाला ईनाम तो आपको याद ही होगा .....तो बस शुरू हो जाईये ...और कौनो दिक्कत हो ..तो ..हम हूं न .....
प्रचार खिडकी
शुक्रवार, 1 अक्तूबर 2010
पोस्ट लिखिए और नोट छापिए ......अरे सच्ची मुच्ची यार .....झा जी लिखिन ..
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
आप ऐसा और करें कि प्रमुख समाचार पत्रों के ईमेल यहाँ प्रकाशित कर दें, जिससे लोग चाहे तो अपनी पोस्ट को उन्हें भेज सकेंगे। वैसे आपको बधाई।
जवाब देंहटाएंये तो बहुत बढिया तरीका है और अजीत जी का भी कहना सही है अगर ऐसा हो जाये तो काफ़ी लोगों को फ़ायदा होगा…………………बहुत बहुत बधाई।
जवाब देंहटाएंबहुत बढिया तरीका है ……………बहुत बहुत
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत
बहुत बहुत
बहुत बहुत
.........बधाई।
:)
जवाब देंहटाएंभाई सारे अखबारों के ई मेल एड्रेस दे दें तो मेहरबानी होगी ।
जवाब देंहटाएंयह भी बतादें जनता को कि एक ही आर्टिकल सब अखबरों में भेजें या अलग अलग ।
बाकी चेक देखकर अच्छा लगा । बधाई ।
बहुत सुंदर जानकारी जी.
जवाब देंहटाएंशरद भैया वाली दरख्वास्त मेरी भी है... वैसे मुझे तो बहुत समय लगेगा अभी इस स्तर के लेखन के लिए...
जवाब देंहटाएंधन्यबाद जानकारी बहुत ही बढ़िया है |
जवाब देंहटाएंbhai apun is yogy kahan hain...
जवाब देंहटाएं