बहुत ज़रूरी विषय । मुझे कुमार विकल की एक कविता याद आई - यह जो सड़क पर खून बह रहा है / इसे सूंघकर देखो / यह हिन्दू का है या मुसलमान का / सिख का या ईसाइ का / किसी बहन का या भाई का / सड़क पर पड़े टिफिन कैरियर से जो रोटी की गन्ध आ रही है ? वह किस जाति की है " यह एक दुर्घटना का दृश्य है ।
टोकरी में जो भी होता है...उसे उडेलता रहता हूँ..मगर उसे यहाँ उडेलने के बाद उम्मीद रहती है कि....आपकी अनमोल टिप्पणियों से उसे भर ही लूँगा...मेरी उम्मीद ठीक है न.....
... पुराने खजाने से निकलते हुये हीरे-ज्वाहारात, बधाई!
जवाब देंहटाएंबहुत ज़रूरी विषय । मुझे कुमार विकल की एक कविता याद आई - यह जो सड़क पर खून बह रहा है / इसे सूंघकर देखो / यह हिन्दू का है या मुसलमान का / सिख का या ईसाइ का / किसी बहन का या भाई का / सड़क पर पड़े टिफिन कैरियर से जो रोटी की गन्ध आ रही है ? वह किस जाति की है " यह एक दुर्घटना का दृश्य है ।
जवाब देंहटाएं