प्रचार खिडकी

शुक्रवार, 1 मई 2009

शादी की सालगिरह और मजदूर दिवस ,क्या इत्तफाक है .....


वैसे तो पहले जब ये मजदूर दिवस आता था तो मैं अक्सर ही मजदूरों की बारे में सोचता था, न सिर्फ़ सोचता था, बल्कि इस ख़ास दिन के लिए लिखे गए आलेखों पर एक नजर डालता, और सच कहूँ तो बहुत सी तब्दीलियों के बावजूद मुझे कोई बहुत बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिला है अब तक, कम से कम भारतीय मजदूरों में तो नहीं ही। हाँ पिछले साथ वर्षों से इस मजदूर दिवस के साथ साथ जो एक चीज और भी मेरे ध्यान में आज के दिन आती है वो है मेरी सालगिरह अजी शादी की सालगिरह। आप भी सोचेंगे वह क्या कमाल है मजदूर दिवस के दिन शादी.,मैं सोचता हूँ क्या ये इत्तफाक है, यदि हाँ तो बड़ा खूबसूरत इत्तफाक रहा ।

पहले मुझे मजदूर दिवस पर सिर्फ़ मजदूर ही मजदूर की तरह दिखाई देता था, मगर अब तो मुझे अपनी तरह का हर प्राणि जो पति रूप में परिवर्तित हो चुका है वो भी निरा मजदूर ही लगता है, मगर एक बात तो की जो आनंद इस मजदूरी mहमें तो हैप्पी मजदूर दे और,..., तो बिया हमें तो हैप्पी मजदूर दे और हैप्पी मैरेज अनीवार्सरी......

लेकिन सच कहूँ तो मजदूरों को देख कर हमेशा ही मेरे मन में जो एक बात आती रही है ....

उनको ख़ुद पसंद देखा, उनको बुलंद देखा ,
ख़ुद को देखा है औरों की खुशामदों में,
जिन्होंने खड़े की बुलंद इमारतें , उन्हें,
हमेशा ही रहते देखा बरामदों में.......

12 टिप्‍पणियां:

  1. मई दिवस के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो!

    जवाब देंहटाएं
  2. वैवाहिक वर्षगांठ की बधाई

    यह जानकारी यहाँ भी जोड़ दी गयी है।

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह, मजदूर तो हो ही गये शादी करते ही. शादी की सालगिरह मुबारक हो.

    जवाब देंहटाएं
  4. विवाह की वर्षगाँठ पर ढ़ेरों शुभकामनाएँ । वैसे मज़दूर दिवस ही क्यों चुना आपने ?

    जवाब देंहटाएं
  5. ajee maine kahan chuna tha chuna to thaa maalik nahin maalkin ne mujhe bhee aur diwas bhee... baki upar waale ki ichha..

    जवाब देंहटाएं
  6. majdoor numa pati aur pati numa majdoor sab jindabaad....jai ho jai ho....

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह बधाई। एक से भले दो। मिलकर साथ बंटाना।

    जवाब देंहटाएं
  8. बधाई. दुनिया के मजदूर (माने पति) एक हो...

    जवाब देंहटाएं
  9. मजदूर दिवस की ढेरों शुभकामनाऎं...))

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत बहुत शुक्रिया आपके सुंदर टिपण्णी और ख़ूबसूरत शायरी के लिए! आपकी टिपण्णी ने तो दिल को छू लिया!
    पहले तो मैं आपको शादी की सालगिरह पर बहुत बहुत बहुत बधाई देना चाहती हूँ! वाह बड़े ही अच्छे दिन पर आपकी शादी हुई!
    बहुत खूब लिखा है आपने मजदूर दिवस को लेकर! आपकी हर एक रचना काबिल ऐ तारीफ है !

    जवाब देंहटाएं
  11. आज 9 मई, आपके जनमदिन पर भी आपको बधाई व शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं

टोकरी में जो भी होता है...उसे उडेलता रहता हूँ..मगर उसे यहाँ उडेलने के बाद उम्मीद रहती है कि....आपकी अनमोल टिप्पणियों से उसे भर ही लूँगा...मेरी उम्मीद ठीक है न.....

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...