प्रचार खिडकी

शनिवार, 21 मई 2011

सामने रख कर आईना , किताब लिखने बैठा हूं मैं ......




कवि जी पुराने ही हैं ..



बारूद की स्याही से , नया इंकलाब लिखने बैठा हूं मैं , 
सियासतदानों , तुम्हारा ही तो हिसाब लिखने बैठा हूं मैं 


बहुत लिख लिया , शब्दों को सुंदर बना बना के , 
कसम से तुम्हारे लिए तो बहुत , खराब लिखने बैठा हूं मैं 


टलता ही रहा है अब तक , आमना सामना हमारा ,
लेके सवालों की तुम्हारी सूची, जवाब लिखने बैठा हूं मैं 


सपने देखूं , फ़िर साकार करूं उसे , इतनी फ़ुर्सत कहां ,
खुली आंखों से ही इक , ख्वाब लिखने बैठा हूं मैं ......


मुझे पता था कि बेईमानी कर ही बैठूंगा मैं ,अकेले में,
सामने रख कर आईना , किताब लिखने बैठा हूं मैं ...


जबसे सुना है कि उन्हें फ़ूलों से मुहब्बत है , 
खत के कोने पे रख के ,गुलाब , लिखने बैठा हूं मैं 



28 टिप्‍पणियां:

  1. मुझे पता था कि बेईमानी कर ही बैठूंगा मैं ,अकेले में,
    सामने रख कर आईना , किताब लिखने बैठा हूं मैं ...

    -हाय कौन न फिदा हो जाये इस ईमानदारी पर...बहुत खूब!!!!

    जवाब देंहटाएं
  2. आईने की उपस्थिति में अकेलापन दूर करने का यह अन्दाज कमाल का है

    जवाब देंहटाएं

  3. जबसे सुना है कि उन्हें फ़ूलों से मुहब्बत है ,
    खत के कोने पे रख के गुलाब, लिखने बैठा हूं मैं


    गजब

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह! वाह! वाह!

    बहुत ही बेहतरीन जनाब.. पढ़कर दिल बाग़-बाग़ हो गया...

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह वाह …………क्या आईना है और क्या ईमानदारी है………गज़ब कर रहे है आजकल्।

    जवाब देंहटाएं
  6. बारूद की स्याही से , नया इंकलाब लिखने बैठा हूं मैं ,
    सियासतदानों , तुम्हारा ही तो हिसाब लिखने बैठा हूं मैं
    सकूं और ईमानदारी के लिए हिसाब-किताब का होना जरूरी होता है !
    शुभकामनाएँ!
    अशोक सलूजा |

    जवाब देंहटाएं
  7. मुझे पता था कि बेईमानी कर ही बैठूंगा मैं ,अकेले में,सामने रख कर आईना , किताब लिखने बैठा हूं मैं

    वाह! बहुत ही सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  8. मुझे पता था कि बेईमानी कर ही बैठूंगा मैं ,अकेले में,सामने रख कर आईना , किताब लिखने बैठा हूं मैं ...

    जबसे सुना है कि उन्हें फ़ूलों से मुहब्बत है , खत के कोने पे रख के ,गुलाब , लिखने बैठा हूं मैं

    बहुत खूब ...खूबसूरत गज़ल

    जवाब देंहटाएं
  9. टलता ही रहा है अब तक , आमना सामना हमारा ,
    लेके सवालों की तुम्हारी सूची, जवाब लिखने बैठा हूं मैं... waah kya baat hai bhut khub likha apna...

    जवाब देंहटाएं
  10. नेताओं से तो मिलना भी नहीं चाहते हैं हम,
    तुम्हारी गज़ल पढ़के,आदाब लिखने बैठा हूँ मैं !

    सही जा रहे हो गुरु! अब तो ससुर ई नेता आपकी गज़ल सुनके बेहोश हो जायेंगे !

    जवाब देंहटाएं
  11. चर्चा मंच के साप्ताहिक काव्य मंच पर आपकी प्रस्तुति मंगलवार 24 - 05 - 2011
    को ली गयी है ..नीचे दिए लिंक पर कृपया अपनी प्रतिक्रिया दे कर अपने सुझावों से अवगत कराएँ ...शुक्रिया ..

    साप्ताहिक काव्य मंच --- चर्चामंच

    जवाब देंहटाएं
  12. ख़त के कोने पर गुलाब और सामने आईना ...
    तिस पर लिखना है इन्हें खराब ...
    मुमकिन नहीं था ना ...

    जवाब देंहटाएं
  13. मुझे पता थाकि बेईमानी कर ही बैठूंगा मैं,अकेलेमें, सामने रख कर आईना,किताब लिखने बैठा हूं मैं ...


    सभी शेर एक से बढ़कर एक..... वाह!
    क्या लाजवाब ग़ज़ल कही है.
    बहुत ख़ूब !

    जवाब देंहटाएं
  14. वाह-वाह...पहले अन्ना ने लिखी...बाबा रामदेव लिखने जा रहें हैं...आपने भी लिख दिया...सियासतदानों का हिसाब...खैर नहीं उनकी...

    जवाब देंहटाएं
  15. anuradhaggnani4o ..जी ने मेल पर कहा ...

    आज पता नहीं क्यों ....ब्लॉग पर commant पोस्ट नहीं हो पा रहे है .........हो सके तो मेरा ये commant ब्लॉग पर जरुर पोस्ट कर देना दोस्त

    सच में कमाल का लिखा है पूरी ईमानदारी से ....बहुत बहुत खूब ...वाह

    जवाब देंहटाएं
  16. जबसे सुना है कि उन्हें फ़ूलों से मुहब्बत है ,
    खत के कोने पे रख के ,गुलाब , लिखने बैठा हूं मैं
    wah.behad khoobsurat......

    जवाब देंहटाएं
  17. यह आज के दौर की रचना है। नाम लिए बगैर,सीधी मार करती हुई!

    जवाब देंहटाएं
  18. वाह वाह वाह इस बेबाकी मे ये नजाकत कविता लेखन के श्रेष्ठ उदाहरणो मे से एक कविता

    जवाब देंहटाएं
  19. मुझे पता था कि बेईमानी कर ही बैठूंगा मैं ,अकेले में,
    सामने रख कर आईना , किताब लिखने बैठा हूं मैं ...

    बहुत ख़ूबसूरत सटीक प्रस्तुति...

    जवाब देंहटाएं
  20. मुझे पता था कि बेईमानी कर ही बैठूंगा मैं ,अकेले में,
    सामने रख कर आईना , किताब लिखने बैठा हूं मैं ...

    .........balak ko balya-awastha me
    padha gaya ek path 'nachiketa' yaad
    aa gaya.......

    bare bhaiji.....by god apke tewar 'raw girjesh' jaise hote hain.....

    pranam.

    जवाब देंहटाएं
  21. मित्रों चर्चा मंच के, देखो पन्ने खोल |
    आओ धक्का मार के, महंगा है पेट्रोल ||
    --
    बुधवारीय चर्चा मंच

    जवाब देंहटाएं

टोकरी में जो भी होता है...उसे उडेलता रहता हूँ..मगर उसे यहाँ उडेलने के बाद उम्मीद रहती है कि....आपकी अनमोल टिप्पणियों से उसे भर ही लूँगा...मेरी उम्मीद ठीक है न.....

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...