डरते हैं अब तो,
पास जाते उनके,
सुना है की,
वे एहसानों का हिसाब रखते हैं.......
बालों की सफेदी से,
मौत भुलावे में,
कहीं भेज न दे बुलावा,
बोतलों में नहीं ,
वे मटकों में खिजाब रखते हैं.....
कत्ल करने से गुरेज नहीं,
सजा का भी खौफ नहीं,
एक हाथ में खंज़र,
दूसरे में कानून की किताब रखते हैं....
ये अलग बात है की देखते नहीं,
नजर भर में पलट दें , तख्त-ताज,
लफ्जों में क़यामत,
आँखों में सैलाब रखते हैं....
आदमियों की भीड़ में,
इंसानों की तलाश हुई मुश्किल,
इंसान की सूरत सा ,लोग,
चेहरे पर नकाब रखते हैं..
बहुत बढिया रचना है।बधाई स्वीकारें।
जवाब देंहटाएंबहुत बढिया लिखा है--
कत्ल करने से गुरेज नहीं,
सजा का भी खौफ नहीं,
एक हाथ में खंज़र,
दूसरे में कानून की किताब रखते हैं....
भाई अजय जी
जवाब देंहटाएंबहुत ही बढ़िया रचना लिखी है . बधाई स्वीकार करें और लिखते रहिये.
कत्ल करने से गुरेज नहीं,
जवाब देंहटाएंसजा का भी खौफ नहीं,
एक हाथ में खंज़र,
दूसरे में कानून की किताब रखते हैं....
अरे बाप रे..... मरवा दिया ना:)
अजय जी आप ने बहुत ही सुंदर रचना पेश की है.
धन्यवाद
sarvthaa naye bimb aur naye pratikon dwara gazab kar diya ,
जवाब देंहटाएंaapne atyant hridaysaprshi kavita rachi hai
aapko badhaai...................
ऐसे लोग तो पड़ोस में
जवाब देंहटाएंबेहिसाब बसते हैं
जिनके लिए जीवन सस्ता है
मूल्य जिनके लिए सस्ते हैं।
उम्दा लिखा है अजय भाई। एक गुज़ारिश है अपनी टिप्पणियों को भी रचना मान सहेजा करें....आपकी टिप्पणियां भी बेहत रचनात्मक होती हैं।
जवाब देंहटाएंलफ्जों में क़यामत,
जवाब देंहटाएंआँखों में सैलाब रखते हैं....
बेहतरीन लाइनें .
सुंदर रचना। बधाई।
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर अजय जी,
जवाब देंहटाएंअच्छा लगा,
कोई नही डरता है आज इंसानियत तो रुलाने से,
मानवता को भुलाने से,
कही कोई कमजोर नही है,आज तो
अमीर ग़रीब सब मुँहतोड़ जवाब रखते है.
बहुत बहुत सुंदर रचना। आप का कविता लेखन बहुत ही सधा हुआ है।
जवाब देंहटाएंआप बहुत कमाल का लिखते हैं
जवाब देंहटाएंआपकी कविता पढकर अभिभूत हूं, अंतिम चार पंक्तियों में आपने जिंदगी का आइना खोल कर रख दिया है।
जवाब देंहटाएं-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
Bahut khoobsurat..umda lekhen.... aabhar.
जवाब देंहटाएंHindi me tippani kaise kare aapke blog par?
सुरभि जी सिर्फ इसी नहीं किसी भी ब्लॉग पर यूनीकोड में लिखकर टिप्पणी की जा सकती है।
जवाब देंहटाएंसार्थक और लाज़बाब
जवाब देंहटाएंबालों की सफेदी से,
मौत भुलावे में,
कहीं भेज न दे बुलावा,
बोतलों में नहीं ,
वे मटकों में खिजाब रखते हैं.....
धन्यवाद
लफ्जों में क़यामत,
जवाब देंहटाएंआँखों में सैलाब रखते हैं....
बेहतरीन लाइनें .