प्रचार खिडकी

रविवार, 2 मई 2010

"ब्लोग बातें " का पहला अंक प्रकाशित होकर आया ...





जैसा कि आप लोगों को मैंने सूचित किया था कि ब्लोग पोस्टों पर आधारित एक नया स्तंभ मैं समाचार पत्रों और पत्रिकाओं के लिए शुरू करने जा रहा हूं ।और अब जबकि इसका पहला अंक प्रकाशित होकर आया है तो सोचा आपको दिखाता चलूं हालांकि ये अंक अब तक दस समाचार पत्रों में प्रकाशित हो चुका है मगर फ़िलहाल जो छवि प्रति आपके सामने रख रहा हूं वो समाचार पत्र ने आलेख के रूप में प्रकाशित की है फ़िर भी आप देखिए
इसे पढने के लिए इस पर चटका लगाएं और जो छवि खुले उसे फ़िर चटका दें । छवि आराम से पढी जा सकेगी ।

अब नियमित रूप से इसके अंक छपने के लिए जा रहे हैं । अभी प्रयोग के तौर पर सिर्फ़ चार पांच उन ब्लोग पोस्टों का जिक्र किया जा रहा है जो सामयिक विषय पर लिखे गए हैं । मगर जल्दी ही इनमें और भी प्रयोग किए जाएंगे । उम्मीद है कि आपको ये प्रयास भी पसंद आएगा ॥

एक आग्रह है आप सबसे कि ब्लोग बातें के लिए मुझे विषय और उन पर लिखी गई पोस्टें सुझाने में मदद करें तो और भी आनंद आएगा ।

46 टिप्‍पणियां:

  1. सुंदर सार्थक प्रयास , शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  2. ब्लॉग और ब्लोगरों को प्रोत्साहन देने वाले इस प्रयास की जितनी सराहना की जाय कम है / हम सब ब्लोगर आपके इस उम्दा प्रयास के लिए आपको हार्दिक धन्यवाद देते हैं /

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत बढ़िया। बधाई।

    प्रमोद ताम्बट
    भोपाल
    www.vyangya.blog.co.in

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत अच्छा प्रयास है, बधाई | सभी को सन्देश के लिए धन्यवाद |

    जवाब देंहटाएं
  5. उम्मीद की जानी चाहिए कि यह ब्लॉगरों के लिए उत्साहवर्द्धक साबित होगा। कोशिश रहे कि सार्थक पोस्टों को ही बढावा दिया जाए ताकि हिंदी ब्लॉगिंग के स्तर को उठाने में आपके योगदान की भविष्य में चर्चा हो।

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत ही सुन्दर और सार्थक प्रयास्।

    जवाब देंहटाएं
  7. बढिया प्रयास है आपका .. पर इतने छोटे फॉण्‍ट में कैसे देखूं ??

    जवाब देंहटाएं
  8. आपके सार्थक प्रयास की सराहना करता हूँ।

    साथ ही आज आपके जीवन का बिशिष्ट दिन है उसके लिए मंगलकामना।

    सादर
    श्यामल सुमन
    09955373288
    www.manoramsuman.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  9. बेहद उम्दा एवं सार्थक प्रयास!!!
    शुभकामनाऎँ!!

    जवाब देंहटाएं
  10. अत्यन्त सराहनीय प्रयास! बधाई!!

    जवाब देंहटाएं
  11. प्रयास तो अच्छा है भाई। लेकिन पढने में आ ही नहीं रहा ।

    जवाब देंहटाएं
  12. अच्छे प्रयास के लिए बधाई!
    पर दराल साहब वाली परेशानी मेरे साथ भी है।

    जवाब देंहटाएं
  13. जी ये छवि पाबला जी ने ब्लोग औन प्रिंट पर भी लगा दिया है , मगर मैं इसे ठीक किए देता हूं अभी । कठिनाई के लिए क्षमा चाहता हूं

    जवाब देंहटाएं
  14. सुन्दर और सार्थक प्रयास्।

    जवाब देंहटाएं
  15. badhiya, badhai aur shubhkamnayein....

    ye dainik Mahamedha times from delhi hai na?

    जवाब देंहटाएं
  16. जी हां संजीत भाई वही है ,

    अब छवि ठीक कर दी गई है आप आराम से उसे पढ सकते हैं ।

    जवाब देंहटाएं
  17. अजय भाई जी,
    आखिर आप हमारे प्रोफेशन पर डाका मारने से बाज़ नहीं आए...आप तो जर्नलिस्ट बन गए...अब हम बेरोज़गार होंगे तो बूढ़े तोते एलएलबी जाकर कहां करेगें, जो आपका प्रोफेशन अपना पाएं...

    मज़ाक एक तरफ़, अभिनव और बढ़िया प्रयास...इस कॉलम से अखबार वालों को समझ आ सकेगा कि ब्लॉग और ब्लॉगरों को किस नज़रिए से देखा जाना चाहिए...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  18. इस शुभ प्रयास के लिए शुभकामनाएँ .

    जवाब देंहटाएं
  19. सुन्दर प्रयास के लिए सुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  20. हमारी तरफ़ से बधाई स्वीकार करे जी इस सुंदर कार्य के लिये.

    जवाब देंहटाएं
  21. बेहतरीन सार्थक प्रयास...जारी रहिये. आपको सुझाते रहेंगे. :)

    जवाब देंहटाएं
  22. अजय भाई !
    इस अद्वितीय प्रयास के लिए मेरी शुभकामनायें स्वीकार करें , आप जैसे प्रतिभावान लोग हमारे बीच हैं यह अहसास ही ब्लाग जगत को बहुत ऊपर ले जाएगा !

    जवाब देंहटाएं
  23. बधाई और शुभकामनाएँ।
    ऐसा नवीन प्रयास आप ही कर सकते हैं।
    जय हो।

    जवाब देंहटाएं
  24. इस सार्थक प्रयास के लिए बधाई....बहुत बढ़िया

    जवाब देंहटाएं
  25. ... बधाई व शुभकामनाएं ... पेपर कटिंग में धुंधलापन है !!!

    जवाब देंहटाएं
  26. 1. जिन्हें फांट बहुत छोटा लग रहा है. पहले कटिंग पर क्लिक करें, जब नई विंडो खुले तो ctrl बटन दबा कर माउस के पहियेनुमा स्क्रोल बटन को अपने से दूर वाली दिशा में घुमाएं. फ़ांट बड़ा होने लगेगा.

    2. अजय जी मुझे तो बस एक ही सूचना देनी है कि यदि आपने कार्टून ब्लागों पर लिखा तो ऐसा करने वाले आप पहले व्यक्ति होंगे.

    :-)

    जवाब देंहटाएं
  27. अत्यन्त सराहनीय प्रयास! बधाई!!

    जवाब देंहटाएं
  28. आदरणीय काजल जी ,
    आपका बहुत बहुत शुक्रिया । मुझे खुशी होगी ऐसा करके और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि ऐसा करने की पूरी कोशिश करूंगा । आभार आपका सुझाने के लिए

    जवाब देंहटाएं
  29. बहुत अच्छा और सार्थक प्रयास।

    जवाब देंहटाएं
  30. अरे वाह बहुत-बहुत सुन्दर प्रयास. शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं
  31. अभिनव प्रशंसनीय प्रयास !

    जवाब देंहटाएं
  32. अरे वाह!... मज़ा आ गया ये तो...
    बहुत ही बढ़िया कार्य कर रहे हैं आप ...तालियाँ

    जवाब देंहटाएं
  33. बधाई व शुभकामनाएँ
    एक पार्टी और जोड़ लीजिएगा उधारखाते में :-)

    बी एस पाबला

    जवाब देंहटाएं
  34. सुंदर सार्थक प्रयास , शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं

टोकरी में जो भी होता है...उसे उडेलता रहता हूँ..मगर उसे यहाँ उडेलने के बाद उम्मीद रहती है कि....आपकी अनमोल टिप्पणियों से उसे भर ही लूँगा...मेरी उम्मीद ठीक है न.....

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...