प्रचार खिडकी

बुधवार, 26 मई 2010

"ब्लोग हलचल " में आईपीएल प्रकरण के जिक्र करती हुई कई ब्लोग पोस्टों की चर्चा




मैंने एक नए प्रयास के तौर पर ब्लोग पोस्टों पर आधारित एक साप्ताहिक स्तंभ शुरू किया था जिसे नाम दिया गया ब्लोग बातें , मगर आगे इसे एक नया नाम मिला "ब्लोग हलचल" । अब ये स्तंभ नियमित हो गया है और खुशी की बात है कि आठ दस समाचार पत्रों में छप भी रहा है । इसकी प्रति आप रद्दी की टोकरी "और ब्लोग औन प्रिंट "पर देख पाएंगे । इस संबंध में आप मुझे जो भी सुझाव और सलाह देना चाहें उसका स्वागत है । तो इसी के तहत पढिए /देखिए इसका एक और अंक


चित्र को पढने के लिए उसे चटका दें , और छवि के खुलने पर उसे फ़िर चटका कर आराम से पढा जा सकता है । भटिंडा से प्रकाशित दैनिक "पायलट " में छपा ये स्तंभ , आपके लिए ।


इसीके साथ एक और विचार आपसे बांटते हुए अपेक्षा है कि आप उस पर अपने राय से अवगत कराएंगे । इस ब्लोग हलचल की प्रतिक्रिया को देखते हुए विचार आया है कि, हिंदी ब्लोगजगत के कुछ विशिष्टता वाले ब्लोग्स का जिक्र , उनके लेखकों के परिचय के साथ , उनकी विशेषताओं को भी दुनिया के सामने लाया जाए । इससे जहां ये होगा कि हिंदी ब्लोग जगत के सकारात्मक कार्यों का प्रसार होगा वहीं अन्य भी इससे प्रेरणा पा सकेंगे । बहुत जल्द ही शुरू किए जाने वाले इस स्तंभ का नाम होगा........................."ब्लोग खजाना "। तो इंतज़ार करिए इस नए स्तंभ का ।

9 टिप्‍पणियां:

  1. ब्लॉग को सही दिशा और प्रभावी बनाने की ओर बढ़ते कदम का स्वागत है / सराहनीय प्रयास इसे और व्यापक बनाइये /

    जवाब देंहटाएं
  2. गोदियाल जी ,
    यहां तो कोई समस्या नहीं आ रही है , दोबारा प्रयास करके देखें । अन्य साथी ब्लोग्गर्स भी कुछ बता सकें तो बेहतर होगा , वैसे मैं दोबारा चैक करता हूं।

    जवाब देंहटाएं
  3. मुझे तो कोई समस्या नहीं आई / कभी-कभी किसी किसी कनेक्सन में आ जाती है ऐसी समस्या ,गोदियाल जी के साथ भी ऐसा ही हुआ होगा /

    जवाब देंहटाएं
  4. गोदियाल जी ठीक कह रहे हैं हमें भी समस्या आ रही है खोलने की

    जवाब देंहटाएं
  5. बढ़िया
    एक सार्थक प्रयास

    240KB की इस कतरन के दिखने में कोई समस्या मुझे भी नहीं हुई

    जवाब देंहटाएं

टोकरी में जो भी होता है...उसे उडेलता रहता हूँ..मगर उसे यहाँ उडेलने के बाद उम्मीद रहती है कि....आपकी अनमोल टिप्पणियों से उसे भर ही लूँगा...मेरी उम्मीद ठीक है न.....

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...