प्रचार खिडकी

बुधवार, 3 मार्च 2010

रे माधो, तू देखना,


रे माधो, तू देखना,
इक दिन ,
मैं इस चाँद का,
एक टुकडा तोड़ कर,
तेरे माटी के,
दिए में पिघलाऊंगा ॥

रे माधो, तू देखना,
इक दिन,
इन तारों को,
बुहार कर एक साथ,
रगडूंगा, तेरे आँगन में,
आतिशबाजी , करवाउंगा मैं॥

रे माधो, तू देखना,
इक दिन,
तू नहीं जायेगा,
पंचायत में हाजिरी देने,
तेरे दालान पर,
संसद का सत्र बुलवाऊंगा मैं॥

रे माधो, तू देखना,
इक दिन,
तेरे गेहूं के बने ,
जो खाते हैं, रोटी,
ब्रैड-नॉन, भठूरे,
उन सबसे ,
तुझको मिलवाउंगा मैं॥

रे माधो, तू देखना,
इक दिन,
तेरी मुनिया को,
इस स्लेट-खड़ी के साथ ,
बड़े कोन्वेन्ट में ,
पढवाउंगा मैं॥

रे माधो, तू देखना,
इक दिन,
मुझे कोई जाने न जाने ,
तुझे पहचान लेंगे सब,
कुछ ऐसा ही कर जाऊंगा मैं .....

और एक दिन ऐसा होकर रहेगा ...मुझे विश्वास है कि भारत के गांव में बसा ..माधव ही आखिरी विकल्प होगा ........

12 टिप्‍पणियां:

  1. फिर माधो का गांव नहीं रहेगा
    माधो गांव में नहीं रहेगा
    माधो का शहर होगा
    माधो शहर में बसर करेगा
    और
    संसद भवन बनेगा आशियाना।

    सुन माधो सुन
    चांद का टुकड़ा तोड़ा
    तो मिलेगी अब तो बरफ खूब सारी।

    जवाब देंहटाएं
  2. रे माधो, तू देखना,
    इक दिन,
    मुझे कोई जाने न जाने ,
    तुझे पहचान लेंगे सब,
    कुछ ऐसा ही कर जाऊंगा मैं .....
    क्या संकल्प है. क्या अन्दाज है ---

    जवाब देंहटाएं
  3. excellent poem and what a wish hope it comes thru

    जवाब देंहटाएं
  4. रे माधो, तू देखना,
    इक दिन,
    मुझे कोई जाने न जाने ,
    तुझे पहचान लेंगे सब,
    कुछ ऐसा ही कर जाऊंगा मैं .....
    आमीन ईश्वर आपकी ये इच्छा ज़रूर पूरी करे. अन्तिम पंक्तियों में तो कमाल ही कर दिया. बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  5. आत्मविश्वास से भरी एक बढ़िया रचना...

    जवाब देंहटाएं
  6. कविता तो बहुत लाजवाब लगी अजय भईया , और हाँ आप बहुत खूबसूरत लग रहें है हल जोतते हुए ।

    जवाब देंहटाएं
  7. बेहतरीन...दुआएँ हैं ऐसा जल्द हो!!

    जवाब देंहटाएं
  8. अंत मे पता चला कि यह तो अपना गाँव का माधव है मुझे लगा कि यह सीधे ईश्वर से सम्वाद हो रहा है । बहरहाल यह सब करने के लिये आपको हमारी मदद की ज़रूरत तो पड़ेगी ही ..हाँ हम जनता हैं भई और बगैर जनता क्रांति कहाँ सम्भव है । इस कविता के सामाजिक सरोकार सर्वोत्तम है ।

    जवाब देंहटाएं
  9. कविता तो बहुत लाजवाब लगी अजय भईया

    जवाब देंहटाएं
  10. माधव ही आखिरी विकल्प होगा ...
    उम्दा सोच ...बढ़िया कविता ....!!

    जवाब देंहटाएं
  11. aapka sapna sabka sapna bane aur duaa kabool ho..........behad sundar rachna.

    जवाब देंहटाएं

टोकरी में जो भी होता है...उसे उडेलता रहता हूँ..मगर उसे यहाँ उडेलने के बाद उम्मीद रहती है कि....आपकी अनमोल टिप्पणियों से उसे भर ही लूँगा...मेरी उम्मीद ठीक है न.....

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...