प्रचार खिडकी

रविवार, 17 जनवरी 2010

जब पास मेरे ........मेरे अपने नहीं आते !!!

जाने तेरी इन काली,मोटी,गहरी, आखों में,
कभी क्यों मेरे सपने नहीं आते,

तू तो ग़ैर है फिर क्यों करूं तुझसे शिक़ायत,
जब पास मेरे, मेरे अपने नहीं आते।

उन्हें मालूम है कि हर बार में ही माँग लूँगा माफी ,
इसलिए वो कभी मुझसे लड़ने नहीं आते।

जो शमा को पड जाये पता,कि उनकी रौशनी से,
परवाने लिपट के देते हैं जान, वे कभी जलने नहीं आते।

जबसे पता चला है कि यूं जान देने वालों को सुकून नहीं मिलता,
हम कोशिश तो करते हैं पर कभी मरने नहीं पाते।

जो कभी किसी ने पूछ लिया होता, मुझसे इस कलमज़ोरी का राज़,
खुदा कसम हम कभी यूं लिखने नहीं पाते।


पर किसी ने कभी पूछा नहीं इसलिए लिखे चले जा रहे हैं .

21 टिप्‍पणियां:

  1. उन्हें मालूम है कि हर बार में ही माँग लूँगा माफी ,
    इसलिए वो कभी मुझसे लड़ने नहीं आते....
    bahut khoobsoorat.

    जवाब देंहटाएं
  2. waah .........bahut khoob.

    koi puche chahe na puche magar aap likhte jaiye aur hum padhte jayenge.

    जवाब देंहटाएं
  3. कलमकार की तमन्ना होती की बस यूं ही कलम चलती रहे ..... बहुत बढ़िया भाव

    जवाब देंहटाएं
  4. जो कभी किसी ने पूछ लिया होता, मुझसे इस कलमज़ोरी का राज़,
    खुदा कसम हम कभी यूं लिखने नहीं पाते।
    वाह,बहुत बढिया ।

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत खूब भाई !

    अच्छी बात कही,,,,,,,,,,,,,,,,

    जवाब देंहटाएं
  6. ग़जब! इस विधा में भी आप निष्णात हैं।
    @ मोटी आँखें
    ऊपी या बिहार वाला भैया 'बड़ी' कहता। भाभी जी का असर है!
    @जबसे पता चला है कि यूं जान देने वालों को सुकून नहीं मिलता,
    हम कोशिश तो करते हैं पर कभी मरने नहीं पाते।

    जो कभी किसी ने पूछ लिया होता, मुझसे इस कलमज़ोरी का राज़,
    खुदा कसम हम कभी यूं लिखने नहीं पाते।

    इतनी तिक्तता क्यों ?
    ________________________

    माना कि ग़म हैं, सही हैं, सामने भी हैं
    हालात पर क्या करें शिकायत, कुछ कह नहीं पाते।
    कहें भी क्या जो देख ली तुम्हारी ये ग़जल
    मुस्कान जिन्दा जो है,यूँ मायूस सूरत सह नहीं पाते।

    जवाब देंहटाएं
  7. जबसे पता चला है कि यूं जान देने वालों को सुकून नहीं मिलता,
    हम कोशिश तो करते हैं पर कभी मरने नहीं पाते।
    kamaal ka likha hai... ab raaz bata bhi diziye.. :)
    Jai Hind...

    जवाब देंहटाएं
  8. आते तो होंगे
    पर वो काली मोटी
    आंखें बताती नहीं होंगी।

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत खूब लिखा आपने. बधाईयाँ .

    जवाब देंहटाएं
  10. अरे!...आपके इस हुनर के बारे में तो पता ही ना था...
    बहुत बढ़िया...

    जवाब देंहटाएं
  11. ajay ji shayed maine to pehli baar aapki kalam ka ye rang dekha hai..pehli baar apki gazel padhi..bahut acchhi likhi hai..lekin...

    जो शमा को पड जाये पता,कि उनकी रौशनी से,
    परवाने लिपट के देते हैं जान, वे कभी जलने नहीं आते।

    ye line samajh me nahi aayi...

    jo parwane ko pad jaye pata ki shama ki raushni se...vo lipat ke jaan se jate hai, ve kabhi jalne nahi aate....ye shayed u honi chaahiye....agar me galat hu to pls. samjha dijiye...gustakhi maaf ho.

    जवाब देंहटाएं
  12. मर के भी चैन कहां हम पाएंगे...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  13. आदरणीय अनामिका आपका बहुत बहुत धन्यवाद , निश्चित ही आपने उन दो पंक्तियों को मुझ से बेहतर लिखा । आभार

    जवाब देंहटाएं
  14. जाने तेरी इन काली,मोटी,गहरी, आखों में,
    कभी क्यों मेरे सपने नहीं आते,

    तू तो ग़ैर है फिर क्यों करूं तुझसे शिक़ायत,
    जब पास मेरे, मेरे अपने नहीं आते।
    वाह, बहुत खूब , अति सुन्दर !

    जवाब देंहटाएं
  15. क्या बात कही झा साहब। बहुत खू़ब।

    जवाब देंहटाएं
  16. अरे!...आपके इस हुनर के बारे में तो पता ही ना था...
    बहुत बढ़िया...

    जवाब देंहटाएं

टोकरी में जो भी होता है...उसे उडेलता रहता हूँ..मगर उसे यहाँ उडेलने के बाद उम्मीद रहती है कि....आपकी अनमोल टिप्पणियों से उसे भर ही लूँगा...मेरी उम्मीद ठीक है न.....

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...