मर रहा है ,
हर एहसास आज,
और रिश्ते भी ,
दरकते जा रहे हैं॥
अब ख़ुद पर बस नहीं,
कठपुतली , बन,
वक्त के साथ,
थिरकते जा रहे हैं॥
लगे तो रहे, ताउम्र,
पर जाने,निपटाए काम,
कि हम खुद ही ,
निपटते जा रहे हैं॥
गैरों से दुश्मनी की,
कहाँ है फुरसत,
हम तो अपनों से ही,
उलझते जा रहे हैं।
न खते-पैगाम,
न दुआ सलाम,
युग हो रहा है वैश्विक,
हम,सिमटते जा रहे हैं॥
चाहा ये कि रहे साथ सिर्फ़ मुहब्बत,
पर खुदगर्जी और नफरत भी मुझसे,
लिपटते जा रहे हैं॥
सपने पाल लिए इतने की,
भिखारियों की मानिंद,
घिसटते जा रहे हैं॥
आंखों ने रोना छोडा,
हमने भी सिल लिए लब,
जख्म ख़ुद ही अब तो ,
सिसकते जा रहे हैं॥
कैसे कोसूं अब,
इस पापी दुनिया को,
जब मुझमें भी सभी पाप,
पनपते जा रहे हैं॥
प्रचार खिडकी
शनिवार, 23 जनवरी 2010
गैरों से दुश्मनी की, कहाँ है फुरसत, हम तो अपनों से ही, उलझते जा रहे हैं।
लेबल:
हिन्दी कविता
एक आम आदमी ..........जिसकी कोशिश है कि ...इंसान बना जाए
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
गहरे भाव और अभिव्यक्ति!
जवाब देंहटाएंगैरों से दुश्मनी की,
जवाब देंहटाएंकहाँ है फुरसत,
हम तो अपनों से ही,
उलझते जा रहे हैं।
बात तो आपकी सही है, परन्तु ये हर जगह नहीं होता अजय भईया, हम तो आपके लिए हमेशा दिलो जान तैयार रखते हैं, बस एक हाँ की जरुरत है ,। रचना बढिया रही, अब बहुत हुआ दुश्मनो के लिए, अब जरा कुछ दोस्तो के लिए भी हो जाये ।
निपटते उलझते तो सदा रहे हैं हम
जवाब देंहटाएंइंटरनेट पर हम अब सुलझते जा रहे हैं।
Bade bhaia kuchh din ke liye apna dimaag udhar ya kiraye pe de do pleaseeeeeeeeeeee... 2-4 sundar se mahakavya likh kar wapas lauta denge... :)
जवाब देंहटाएंgahri rachna lagi..
Jai Hind...
और फिर गैरों में कहां इतनी हिमाकत, हमें तो अपनों ने ही मारा।
जवाब देंहटाएंआंखों ने रोना छोडा,
जवाब देंहटाएंहमने भी सिल लिए लब,
जख्म ख़ुद ही अब तो ,
सिसकते जा रहे हैं॥
वाह क्या कहने हैं,सुंदर रचना.
... बेहद प्रभावशाली रचना!!!!!!
जवाब देंहटाएंकैसे कोसूं अब,
जवाब देंहटाएंइस पापी दुनिया को,
जब मुझमें भी सभी पाप,
पनपते जा रहे हैं॥
बहुत गहरी बात कह दी आप ने आज अपनी रचना मै
आप की कविता की यह फॉर्म पसंद आई।
जवाब देंहटाएंप्रिय मिथिलेश , तुम्हें तो पहले ही कह चुका हूं कि सहोदर न सही उससे कम भी नहीं हो , और मुझमें ही कहीं हो ....अपने पराए के दायरे से बहुत उपर मेरे भाई ...रचना ऐसी ही बनी ..
जवाब देंहटाएंअजय कुमार झा
रचना अच्छी है।
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर रचना है, बधाई ।
जवाब देंहटाएं