
और मौसम के रिकार्ड का क्या कहें...हमारे मित्र लपटन जी कहते हैं.. ...ये ससुरे ..मौसम के रिकार्ड भी शीशे की तरह ...अजी तरह क्या उनसे भी नाजुक होते हैं...पता ही नहीं चलता ..कब टूट जाते हैं...और जब देखो...पिछले बीस बरस..पच्चीस बरस...इतने लंबे समय के ही टूटते हैं...।
लपटन जी ऐसे ही मौसम में कहने लगे झाजी ....अबके तो होली मनेगी होली.........
आयं..अमा लपटन जी आप भी कौनो बात ....कुछ भी बोल जाते हो...शुक्र मनाओ कि ..ब्लागर नहीं हो...नहीं तो...आपको का पता..इहां बिटवीन दि लाईंस ....को समझ कर भी लोग बाग पोस्ट लिख मारते हैं.....अब ई हम उनको नहीं बताये कि ..लोग पोस्ट मारते हैं कि ....लिख कर मारते हैं......ई समय में होली....अब तो दिवाली आने वाला है जी....रावण को फ़ूंकने के बाद ..जौन पटाखा बचा था...ऊ सब ठो बिटवा को दे भी दिये हैं फ़ोडने के लिये.....और आप कह रहे हैं कि होली मनायेंगे.....
(दिल्ली में छाये बादल)
अरे यार झा जी....ई गर्मी को देख कर तो यही जी कर रहा है कि ..दिवाली से बढिया तो यही है कि होली मनाई जाये....कम से कम पानी से राहत तो मिलेगी न.......

बात तो लपटन जी ठीक ही कह रहे हो आप......?
बस सुबह के इस संवाद को जैसे इंद्र देवता ने सीरियसली ले लिया.....
नतीजा आपके सामने...पहले कुछ इस तरह के बदरा छाये ........
फ़िर बरखा भी छमछम आयी.......
हमने भी फ़ौरन लपटन जी को मैसेज किया....विश यू ए दिवाली.....इन स्वीट ठंड...लपटन.....
बधाई लपटन को वाटर प्रूफ बम्ब भिजवा दो हा हा
जवाब देंहटाएंटोकरी में रद्दी दिखाई नहीं दी?
जवाब देंहटाएंहा.....हा....हा...क्या द्विवेदी जी...आज अचानक आप रद्दी क्यूं ढूंढ रहे हैं...टोकरी में झांकते रहिये...और अपना स्नेह बनाये रखिये...मेरे जैसे कबाडी के लिये इतना ही बहुत है...
जवाब देंहटाएंटाइम-पास अच्छा है!
जवाब देंहटाएंdiye ki lau se garmi milegi....
जवाब देंहटाएंफ़ोटू क्या आधी रात को खिंचे है? मोममब्त्ती जला कर देखने पड रहे है, अब दिपावली पर कोन सी मोम बत्ती जलाऊगां?
जवाब देंहटाएंराज भाई ...फ़ोटो तो दिन को ही लिये हैं...यही तो कह रहा हूं...अब अंदाज़ा आप लगा लिजीये....
जवाब देंहटाएंएक मेसेज हमारी तरफ से भी घुमाई दीजिए लपटन भैया को..बहू बढ़िया हुआ ई गर्मी के मारे एकदम जान जा रही थी..
जवाब देंहटाएंऔर आप को तो डाइरेक्ट ही बोल देते है बधाई ठंड में दीवाली मनयिये..जी..
बढ़िया लिखे है आप..पढ़ के बहुत अच्छा लगा..तो धन्यवाद तो आपको लेने ही पड़ेगा..
भई हमारे यहाँ तो लिपाई-पुताए वाले आसमान की ओर देख रहे है यह बन्द हो तो हमारा धन्धा चले ।
जवाब देंहटाएंइहां बिटवीन दि लाईंस ....को समझ कर भी लोग बाग पोस्ट लिख मारते हैं.....अब
जवाब देंहटाएंab hum is par post likhne ja rahe hain.....
अच्छा है, दिल्ली में पुरानी ठंढ वापस आ गयी है वरना मौसम के मिजाज़ तो ऐसे बदल रहें हैं कि मेरी एक दोस्त का कहना है, आगे वाली पीढियाँ पढ़ेंगी नवम्बर दिसम्बर .गर्मियों का मौसम है और मई जून ठंढ का....
जवाब देंहटाएंjha sahab aapne masam cheng karakar mujhe vairal kara diya.
जवाब देंहटाएंdoctor ka bil bhej doonga krapaa pemet kara dena.
टोकरी में गज़ब का माल रखे हो भाई
जवाब देंहटाएंlike this
इहां बिटवीन दि लाईंस ....को समझ कर भी लोग बाग पोस्ट लिख मारते हैं.....अब ई हम उनको नहीं बताये कि ..लोग पोस्ट मारते हैं कि ....लिख कर मारते हैं..