हे नूतन वर्ष ! अभिनंदन ॥
एक ही नज़ारा है चहुं ओर,
काली रात है , काली भोर,
व्यर्थ मचा हुआ है शोर ,
अब तुम आना बन शीतल चंदन ॥
हे नूतन वर्ष ! अभिनंदन ॥
बहुत हुई ये आपाधापी,
कितने बढ गए हैं पापी,
गुण लघु, अवगुण व्यापी,
बस अब न सुनूं कोई क्रंदन ॥
हे नूतन वर्ष ! अभिनंदन ॥
निज भू को हर मन डोले,
हर क्षण,हर लब बस ये बोले,
धरा अब तक लिया हमने , अब तू लेले,
कि चहक उठे हर नंदन कानन ॥
हे नूतन वर्ष ! अभिनंदन ॥
कितना अकेला इंसान हुआ,
जबकि मानव से भरी धरा ,
बस बहुत हुआ , और बहुत सहा,
अब हंसे बुढापा और मुस्काए बचपन ॥
हे नूतन वर्ष ! अभिनंदन ॥
देखते देखते एक नया वर्ष फ़िर हमारे सामने बांहे पसारे खडा है ये एहसास दिलाने के लिए कि फ़िर समय का कोरा पन्ना खुल गया , आईये उस पर एक नई इबारत , एक नया इतिहास लिखें । आप सभी को , और अपने इस हिंदी ब्लोग परिवार को नव वर्ष के शुभआगमन पर बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं । इस साल के बहुत सारे सपने देखें /बुने हैं और इश्वर की दया और आपके साथ से उसे पूरा करने की पूरी कोशिश की जाएगी । जब ये साल खत्म होगा और हम पीछे मुड के देखेंगे तो हमें एक सुखद अनुभूति हो , यही प्रयास रहेगा । एक बार फ़िर आप सबको बधाई और शुभकामना ॥
झा जी कहिन को आप सबने बहुत प्यार दिया और दे रहे हैं तो आज इस नए साल से अब झा जी सुनिन भी आपके लिए ले कर आ रहा हूं , उम्मीद है कि उसका स्वाद भी आपको भाएगा ॥
प्रचार खिडकी
शुक्रवार, 1 जनवरी 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
सुन्दर रचना
जवाब देंहटाएंनववर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाये
नववर्ष की आपको ढेरो शुभकामनाये !
जवाब देंहटाएंसुन्दर रचना
जवाब देंहटाएंआप को ओर आप के परिवार को नववर्ष की बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाए
नववर्ष की हार्दिक बधाई,
जवाब देंहटाएंबढिया रचना!
जवाब देंहटाएंनववर्ष मंगलमय हो!!!!
बहुत बढ़िया अभिनन्दन किया. झा जी सुनिन का स्वागत!!
जवाब देंहटाएंवर्ष २०१० मे हर माह एक नया हिंदी चिट्ठा किसी नए व्यक्ति से भी शुरू करवाने का संकल्प लें और हिंदी चिट्ठों की संख्या बढ़ाने और विविधता प्रदान करने में योगदान करें।
- यही हिंदी चिट्ठाजगत और हिन्दी की सच्ची सेवा है।-
नववर्ष की बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाएँ!
समीर लाल
बहुत अच्छी रचना।
जवाब देंहटाएंआपको नव वर्ष 2010 की हार्दिक शुभकामनाएं।
नववर्ष का सुंदर अभिनंदन!
जवाब देंहटाएंनववर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएँ!
नया वर्ष आप के जीवन में नयी खुशियाँ लाए!
नव वर्ष की आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं |
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर और उत्तम भाव लिए हुए.... खूबसूरत रचना......
जवाब देंहटाएंSanjay kumar
http://sanjaybhaskar.blogspot.com
बहुत बढ़िया अभिनन्दन किया. झा जी
जवाब देंहटाएं