माहौल कुछ ऐसा है,
या कि, अपनी,
आदत बन गयी है ये,
अब तो,
हर घड़ी,
इक नए हाससे का,
इन्तजार रहता है,
हकीकत है ये,
कि बेदिली की इंतहा,
देखते हैं, पहला,
दूसरा पहले से,
तैयार रहता है,
घटना- दुर्घटना ,
हादसे-धमाके,
प्रतिरोध-गतिरोध,
बिलखते लोग,
चीखता मीडिया,
बेबस सरकार,
आंखों में मंजर यही,
हर बार रहता है........
या कि, अपनी,
आदत बन गयी है ये,
अब तो,
हर घड़ी,
इक नए हाससे का,
इन्तजार रहता है,
हकीकत है ये,
कि बेदिली की इंतहा,
देखते हैं, पहला,
दूसरा पहले से,
तैयार रहता है,
घटना- दुर्घटना ,
हादसे-धमाके,
प्रतिरोध-गतिरोध,
बिलखते लोग,
चीखता मीडिया,
बेबस सरकार,
आंखों में मंजर यही,
हर बार रहता है........
हाँ, शायद आज यही हमारी हकीकत बन चुकी है , कि एक के बाद एक नयी नयी घटनाएं, सामने आती जाती हैं, पिछली हम भूलते जाते हैं, और अगले का इंतज़ार करते हैं, यदि दूसरों पर बीती तो ख़बर, अपने पर बीती तो दर्द....
सटीक बात कही है आपने
जवाब देंहटाएंदर्द भी एक ख़बर का रुप ले चुका है
शायद आज यही हमारी हकीकत बन चुकी है , कि एक के बाद एक नयी नयी घटनाएं, सामने आती जाती हैं, पिछली हम भूलते जाते हैं, और अगले का इंतज़ार करते हैं, यदि दूसरों पर बीती तो ख़बर, अपने पर बीती तो दर्द...
जवाब देंहटाएंबहुत सही बात कही आपने.....
na ham kuchh kar sakte hain na sarkar sivaye afsos jatane ke... aur koi shivsena bhi atankwaad ka virodh nahin karti yahi to rona hai..
जवाब देंहटाएंघटना- दुर्घटना ,
जवाब देंहटाएंहादसे-धमाके,
प्रतिरोध-गतिरोध,
बिलखते लोग,
चीखता मीडिया,
बेबस सरकार,
आंखों में मंजर यही,
हर बार रहता है........
yakinan aapane sachchai ko sabake samane badi khoobsurati se darshaya hai .
poonam
घटनाओं को घटते देखते रहने की शायद हमारी आदत बन गयी है.
जवाब देंहटाएंसुन्दर अभिव्यक्ति
आये दिन तबाही के मंजरो के सैलाब देखने को मिल रहे हैं बहुत सटीक ...
जवाब देंहटाएंऎसी घटनाये रोज देख कर शायद आदत पड गई है ओर संवेदनाये भी मर सी गई है.लेकिन यही घटना अपनो पर गुजरती है तो दर्द होता है संवेदनाये जाग उठती है, आप ने सही लिखा
जवाब देंहटाएंबहुत सही बात कही आपने.....
जवाब देंहटाएं