
परेशान है हर,
आदमी आज,
क्यों इतनी,
बदहवासी सी छाई है॥
शुष्क है आंखें और,
सूखी-सूखी आत्मा भी,
जाने किस ओर से,
ये खुश्क हवा सी आई है॥
मोहब्बत के मायने बदले,
प्रेम प्यार का फलसफा भी,
आज इश्क में, वो बात कहाँ,
कहीं गुस्सा, कहीं धोखा, कहीं पर रुसवाई है॥
ये मुमकिन है कि ,
वक्त अलग हो और जगह अलहदा,
बस तय है इतना कि,
हर दिल ने चोट खाई है॥
हर तरफ़ नफरत की आंधी,
राग द्वेष यूं पसरा है,
ख़ाक होने को घर भी नहीं उतने,
जितने हाथों में दियासलाई है॥
आदमी आज,
क्यों इतनी,
बदहवासी सी छाई है॥
शुष्क है आंखें और,
सूखी-सूखी आत्मा भी,
जाने किस ओर से,
ये खुश्क हवा सी आई है॥
मोहब्बत के मायने बदले,
प्रेम प्यार का फलसफा भी,
आज इश्क में, वो बात कहाँ,
कहीं गुस्सा, कहीं धोखा, कहीं पर रुसवाई है॥
ये मुमकिन है कि ,
वक्त अलग हो और जगह अलहदा,
बस तय है इतना कि,
हर दिल ने चोट खाई है॥
हर तरफ़ नफरत की आंधी,
राग द्वेष यूं पसरा है,
ख़ाक होने को घर भी नहीं उतने,
जितने हाथों में दियासलाई है॥
ख़ाक होने को घर भी नहीं उतने,
जवाब देंहटाएंजितने हाथों में दियासलाई है॥
वाह अजय भाई बहुत गहरे भाव लिये है आप की यह रचना,
धन्यवाद
हर तरफ़ नफरत की आंधी,
जवाब देंहटाएंराग द्वेष यूं पसरा है,
ख़ाक होने को घर भी नहीं उतने,
जितने हाथों में दियासलाई है॥
Waah! kitani sahi baat kahi aapane..bahut hi acchi rachana!
Aabhar
वाह क्या खूब लिखा आपने...
जवाब देंहटाएंख़ाक होने को घर भी नहीं उतने,
जवाब देंहटाएंजितने हाथों में दियासलाई है॥
-जबरदस्त बात कह गये आप तो!! वाह!!
ख़ाक होने को घर भी नहीं उतने,
जवाब देंहटाएंजितने हाथों में दियासलाई है॥
बेहद संगीन पर हकीकत बयान करती रचना.
Jha ji,
जवाब देंहटाएंsabse pahle to blog ka sheershak badliye...
'Raddi ka tokari' aur etna khoobsurat ?? baat nahi banti hai ...
ख़ाक होने को घर भी नहीं उतने,
जितने हाथों में दियासलाई है॥
ayeaur ye jo aap likh diye hain...baap re jhakaas likhe hain bahuteeeeey badhiyaan..
lajwaab, bemisaal, hadtaal, jhaptaal, golmaal...ha ha ha..
बस तय है इतना कि,
जवाब देंहटाएंहर दिल ने चोट खाई है॥
बहुत बढिया रचना
धन्यवाद
हम्म काफी दिन बाद कविता की याद आई
जवाब देंहटाएंसचमुच कैसी भयंकर है यह खुश्क हवा जो फागुनी हवाओं पर भी भारी है
जवाब देंहटाएंतो...चलो उनके हाथों से यह दियासलाई छीन लें या उन्हे बतायें कि इसका उपयोग सिर्फ चूल्हा जलाने के लिये करें ।
जवाब देंहटाएंबहुत खूब ।
जवाब देंहटाएंख़ाक होने को घर भी नहीं उतने,
जवाब देंहटाएंजितने हाथों में दियासलाई है....
फागुन की बयार और खुश्क हवा (??) ...कचोटती है ...
ये रद्दी की टोकरी भी कमाल है ...
बहुत बढ़िया ...!!
-जबरदस्त बात कह गये आप तो!! वाह!!
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुन्दर प्रस्तुति ।
जवाब देंहटाएं